6,6,6,6,1,6: एक ओवर में ठोके 31 रन, भारतीय मूल के गेंदबाज पर बरसे इंग्लिश बल्लेबाज, देखें Video
एसेक्स के बल्लेबाज पॉल वॉल्टर (Paul Walter) ने शनिवार (2 जुलाई) को ग्लेमोर्गन के खिलाफ चेम्सफोर्ड में खेले गए टी-20 ब्लास्ट 2022 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। 252.17 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए वॉल्टर ने 23 गेंदों में दो चौकों और छह छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। अपनी पारी के 44 रन सिर्फ चौकों-छक्कों से बनाए।
भारतीय मूल के प्रेम सिसोदिया द्वारा डाले गए पारी के 16वें ओवर में वॉल्टर ने डैन लॉरेंस के साथ मिलकर 31 रन बटोरे। वॉल्टर ने पहली चार गेंद पर लगातार चार छक्के जड़े और फिर एक रन दौड़कर लिया, आखिरी गेंद पर लॉरेंस ने छक्का जड़ा।
वॉल्टर के अलावा लॉरेंस ने 37 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 71 रन बनाए। वॉल्टर और लॉरेंस ने मिलकर 8.1 ओवरों में 101 रन जोड़े। एडम रॉसिंगटन ने 23 गेंद में 45 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत एसेक्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 254 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह टी-20 ब्लास्ट के इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।
इसके जवाब में कप्तान सैम नॉर्थईस्ट की नाबाद 97 रनों की तूफानी पारी के बावजूद भी ग्लेमोर्गन की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 185 रन ही बना सकी और एसेक्स ने 69 रनों से शानदार जीत हासिल की।
संक्षिप्त स्कोर: 20 ओवर में एसेक्स 254/5 (डैन लॉरेंस 71, पॉल वाल्टर 58; जेम्स मैक्लेरॉय 2-32, प्रेम सिसोदिया 2-57) ने ग्लेमोर्गन को 185/7 (सैम नॉर्थईस्ट 97*, डैनियल डौथवेट 34; डैनियल सैम्स 3-20, आरन बियर्ड 2-16) को , 69 रन से हराया।