CSK vs PBKS, IPL 2023: चेपॉक में हारी चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबला आखिरी गेंद पर जीता

Updated: Sun, Apr 30 2023 19:34 IST
Cricket Image for CSK vs PBKS, IPL 2023: चेपॉक में हारी चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स ने रोमांचक (Image Source: Google)

CSK vs PBKS: IPL 2023 का 41वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच CSK के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था जिसे पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराकर जीत लिया है। यह मुकाबला जीतकर PBKS ने दो अहम अंक भी हासिल किये हैं।

डेवोन कॉनवे की मेहनत पर फिरा पानी

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे ने एक बार फिर अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली। पंजाब किंग्स के खिलाफ कॉनवे ने 52 गेंदों पर 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 92 रन ठोके। इस दौरान कॉनवे का स्ट्राइक रेट  176.92 का रहा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने महज चौके-छक्कों से 70 रन बनाए। हालांकि इन सब के बावजूद उनकी टीम यह मैच जीत नहीं सकी और 4 विकेट से मैच गंवा बैठी।

ये खिलाड़ी रहे पंजाब किंग्स की जीत के हीरो

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। CSK के 201 रनों का टारगेट के जवाब में प्रभसिमरन सिंह ने 24 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 42 रन और लियाम लिविंगस्टोन ने 24 गेंदों पर 1 चौका और 4 छक्के ठोककर 40 रन बनाए। प्रभसिमरन और लिविंगस्टोन के अलावा जितेश शर्मा ने भी 10 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 21 रन बनाए। सैम करन ने टीम के लिए 1 विकेट और 29 रनों की पारी खेली। यह सभी खिलाड़ी पंजबा किंग्स की जीत के हीरो रहे। 

पॉइंट्स टेबल का हाल

Also Read: IPL T20 Points Table

पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके घर पर हराकर सीजन में अपनी पांचवीं जीत हासिल की है। पंजाब किंग्स यह मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल पर पांचवें पायदान पर पहुंच चुकी है। उन्होंने अब तक 9 मैच खेले हैं। वहीं बात करें अगर चेन्नई सुपर किंग्स की तो उन्होंने भी 9 में से अब तक 5 मैच जीते हैं और वह चौथे पायदान पर काबिज है। टेबल के टॉप पर गुजरात टाइटंस की टीम 8 मैचों में 6 जीत के साथ बनी हुई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें