PBKS vs GT, Dream 11 Team: शिखर धवन को बनाएं कप्तान, 3 बल्लेबाज़ टीम में करें शामिल

Updated: Thu, Apr 13 2023 13:00 IST
PBKS vs GT, IPL 2023

Punjab Kings vs Gujarat Titans, Dream 11 Team 

IPL 2023 का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच गुरूवार (13 अप्रैल) को खेला जाएगा। इन दोनों ही टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। पंजाब और गुजरात ने तीन-तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें दो में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात टाइटंस की टीम पॉइंट्स टेबल पर चौथे पायदान पर है, वहीं पंजाब किंग्स की टीम छठे पायदान पर काबिज है।

इस मैच में आप अनुभवी बल्लेबाज़ शिखर धवन पर दांव खेल सकते हैं। धवन ने अब तक तीन मैचों में 149 की स्ट्राइक रेट से कुल 225 रन बनाए हैं। पिछली बार जब धवन अपनी टीम के होम ग्राउंड पर मुकाबले खेलने उतरे थे तब भी उनके बैट से 29 गेंदों पर 40 रनों की पारी निकली थी। उपकप्तान के तौर पर सैम करन या राशिद खान को चुना जा सकता है। 

PBKS vs GT: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - गुरूवार, 13 अप्रैल 2023
समय - 07:30 PM IST
वेन्यू - पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली

PBKS vs GT:  पिच रिपोर्ट

यह मुकाबला मोहली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला कर सकती है। पहली इनिंग का औसत स्कोर 163 रन है।  

इस मैदान पर पिछला मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था जिसमें पंजाब किंग्स ने पहली इनिंग में रनों का अंबार लगाकर 20 ओवर में स्कोरबोर्ड पर कुल 191 रन टांगे थे। पंजाब किंग्स ने मैच 7 रनों से जीता था।

PBKS vs GT Head-to-Head

कुल - 02
पंजाब किंग्स - 01
गुजरात टाइटंस - 01

PBKS vs GT: Where to Watch?

यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस आईपीएल के मैच ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

Punjab Kings vs Gujarat Titans Dream 11 Team

विकेटकीपर - प्रभसिमरन सिंह
बल्लेबाज- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, साई सुदर्शन
ऑलराउंडर - सैम करन (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या
गेंदबाज- राशिद खान, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, अल्जारी जोसेफ, राहुल चाहर

Punjab Kings Probable Playing XI 

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, नेथन एलिस, मोहित राठी, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

Gujarat Titans Probable Playing XI 

ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल 

Also Read: IPL T20 Points Table

यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें