Asian Games के लिए हुआ पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान, 132 टी20 मैच खेलने वाली खिलाड़ी नहीं होंगी टीम का हिस्सा

Updated: Tue, Jul 25 2023 12:55 IST
Asian Games के लिए हुआ पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का ऐलान, 132 टी20 मैच खेलने वाली बिस्माह मारूफ नह (Image Source: Google)

Asian Games Team Pakistan Squad: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 19वें एशियन गेम्स के लिए पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। चीन के हांगझोऊ में 19 सितंबर से 28 सितंबर तक क्रिकेट इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा जिसके दौरान पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम अपनी पूरी ताकत के साथ जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। हालांकि इसी बीच एशियन गेम्स में पाकिस्तान की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ टीम के साथ नजर नहीं आएंगी क्योंकि उन्होंने यह टूर्नामेंट खेलने से मना कर दिया है।

दरअसल, पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज बल्लेबाज बिस्माह मारूफ पाकिस्तान के लिए एशियन गेम्स में खेलना चाहती थी, लेकिन टू्र्नामेंट के नियम के अनुसार कोई भी खिलाड़ी अपने साथ बच्चों को नहीं ला सकता। यही वजह है बिस्माह मारूफ ने इस इवेंट में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया है। बता दें कि बिस्माह अब तक पाकिस्तान के लिए 132 टी20 मुकाबले खेल चुकी हैं।

गौरतलब है कि बाएं हाथ की स्पिनर अनूशा नासिर और दाएं हाथ की बल्लेबाज शवाल जुल्फिकार को ICC U19 महिला T20 विश्व कप और इमर्जिंग महिला टीम एशिया कप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए इनाम मिला है। इन दोनों ही खिलाड़ियों की पाकिस्तान सीनियर टीम में एंट्री हुई है। इसके अलावा फिंगर इंजरी से उभरने के बाद अब टीम में डायना बेग की भी वापसी हुई है।

पाकिस्तान ने एशियन गेम्स के पिछले दो एडिशन में गोल्ड मेडल (2010 और 2014 ) अपने नाम किए हैं, ऐसे में अब उनकी निगाहें अब तीसरी बार गोल्ड जीतने पर टिकी होंगी। इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान महिला टीम अपने घर पर साउथ अफ्रीका के साथ तीन टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

पाकिस्तान टीम - निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, अनूशा नासिर, डायना बेग, फातिमा सना, मुनीबा अली, नाजिहा अल्वी, नाशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमाइमा सोहेल, सदफ शमास, शावाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह और उम्म-ए-हानी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें