'रमीज़ राजा को नहीं मिलती है सैलरी', मोहम्मद आमिर ने लिए PCB चेयरमैन के मज़े

Updated: Thu, Oct 21 2021 13:02 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज़ राजा को लेकर कुछ ऐसा कहा है जो पाकिस्तानी फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा। आमिर ने राजा पर तंज कसते हुए कहा है कि उन्हें कार्यकाल के दौरान वेतन के रूप में एक पैसा भी नहीं मिलता है।

आमिर ने ट्वीट करके कहा है कि पीसीबी अध्यक्ष को सैलरी नहीं मिलती है, लेकिन बहुत सारे लाभ मिलते हैं। रमीज राजा ने बुधवार (20 अक्टूबर) को पाकिस्तान में क्लब अध्यक्षों को संबोधित करते हुए एक बयान दिया था। इसके बाद आमिर ने ट्विटर के ज़रिए पीसीबी अध्यक्ष पर सवाल उठाए हैं।

मोहम्मद आमिर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “जहां तक मैं जानता हूं, पीसीबी अध्यक्ष को मासिक वेतन नहीं दिया जाता है, लेकिन बहुत सारे लाभ मिलते हैं। मैं गलत हो सकता हूं, लेकिन मैंने यही सुना है।”

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद आमिर के बिना ही खेल रही है। 24 अक्टूबर को पाकिस्तान का सामना भारत से होने वाला है। इस बड़े मैच का इंतज़ार पूरी दुनिया बड़ी बेसब्री से कर रही है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि बाबर आज़म और विराट कोहली में से किस की टीम इस मैच में हावी नज़र आती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें