रुआंसी सूरत लेकर बोले रमीज राजा- 'लाइनें लग जाएंगी पाकिस्तान में सीरीज़ खेलने के लिए'
न्यूजीलैंड की टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मैच से ठीक 5 मिनट पहले यह ऐलान किया कि वो पाकिस्तान छोड़कर जा रही है। न्यूजीलैंड के ऐसा करने पर अब पाकिस्तान क्रिकेट के चेयरमैन रमीज राजा का बयान आया है। रमीज राजा ने भावुक मन से एक वीडियो शेयर करके पाकिस्तान क्रिकेट टीम में जान फूंकने का काम किया है।
रमीज राजा ने कहा, 'आपसे बात करने की एक बड़ी वजह ये है कि आपका और मेरा दर्द एक जैसा है। जो कुछ हुआ वो पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं हैं। हम क्या सोच रहे थे और क्या हुआ। दुर्भाग्यपूर्ण है ये। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि हम पहले भी ऐसे हालात का सामना कर चुके हैं। लेकिन हम आगे बढ़े हैं हमेशा से। हमारे में इक्षाशक्ति बहुत है और इसके पीछे फैंस और हमारी टीम है।'
रमीज राजा ने आगे कहा, 'ऐसे कुछ हालात पैदा हो रहे हैं जहां पर पाकिस्तानी क्रिकेट दबाव में आ गया है। हम यहां से बाहर निकल आएंगे और अगर हम यहां से बाहर निकलते भी नहीं हैं तो हमारे पास इतना गूदा है इतनी ताकत है कि अपने डोमेस्टिक क्रिकेट के होते हुए हम वर्ल्ड क्लास टीम बना सकते हैं और परफॉर्म कर सकते हैं। मैं सब पाकिस्तानी फैंस से ये कहता हूं आप पीछे खड़े रहें अपनी टीम के और वर्ल्डकप में इनके बाजू बन जाएं।'
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
रमीज राजा ने कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट टीम से मेरा बस इतना कहना है कि आपका जो गुस्सा है अब उसे परफॉर्म करके निकालें। यही बेस्ट इलाज है दुनिया को दिखाने का कि जब आप वर्ल्ड की बेस्ट टीम बन जाती हैं तो फिर लाइनें लग जाएंगी पाकिस्तान में सीरीज़ की सब आपके साथ खेलना चाहेंगे। मैं चाहता हूं इससे हम सबक भी लें, आगे बढ़े और हिम्मत रखें। निराश मत हों। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अब दुनिया की बेहतरीन टीम बनकर सामने आना है।'