WATCH: पीसीबी चीफ ने भारत को बोला 'दुश्मन देश', सोशल मीडिया पर मच गया बवाल

Updated: Fri, Sep 29 2023 11:57 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड कप 2023 का मंच पूरी तरह से सज चुका है और सभी टीमें क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए भारत पहुंच भी चुकी हैं। इन टीमों में पड़ोसी देश पाकिस्तान की टीम भी है जिसका भारत पहुंचते ही गर्मजोशी से स्वागत किया गया। हालांकि, पाकिस्तानी टीम के स्वागत के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख जका अशरफ का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वो भारत को "दुश्मन मुल्क" (दुश्मन देश) कहकर संबोधित कर रहे हैं। 

इस वायरल वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस काफी नाखुश हैं और वो जका अशरफ के साथ-साथ पाकिस्तानी टीम को भी ट्रोल करके अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। इस वीडियो में जका अशरफ कह रहे हैं, "खिलाड़ियों का मनोबल ऊपर रहना चाहिए, जब ये कोई दुश्मन मुल्क हो या कोई भी जगह खेलें, जहां प्रतियोगिता हो रही हो, तो उन्हें देश के पूर्ण समर्थन के साथ जाना चाहिए और उन्हें एक अच्छे तरीके से प्रदर्शन करना चाहिए।" 

कई यूजर्स ने पीसीबी प्रमुख की आलोचना की है और साफ कहा है कि उन्हें "दुश्मन मुल्क" शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। रिश्तों में खटास के कारण, भारत और पाकिस्तान केवल वर्ल्ड कप, एशिया कप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बहु-राष्ट्रीय आयोजनों में ही मिलते हैं। टीमों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में हुई थी। ऐसे में फैंस को ये दोनों टीमें सिर्फ बहुदेशीय टूर्नामेंट्स में ही खेलते हुए दिखती हैं लेकिन ऐसे बयान दोनों देशों को करीब लाने की बजाय और दूर कर सकते हैं।

Also Read: Live Score

वहीं, भारत रवाना होने से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ये उम्मीद जताई कि उनकी टीम वर्ल्ड कप में अच्छी प्रदर्शन करेगी। उन्होंने भारत रवाना होने से पहले कहा, “मुझे उम्मीद है कि हम इस बार ट्रॉफी के साथ वापस आएंगे। टॉप चार में पहुंचना हमारे लिए एक छोटा लक्ष्य है। हम विजेता बनकर सामने आना चाहते हैं. हमारे पास वर्ल्ड कप से पहले शिविर लगाने के लिए पर्याप्त समय नहीं था क्योंकि हम लगातार बहुत लंबे समय से खेल रहे थे। हम खिलाड़ियों को आराम देना चाहते थे ताकि वे तरोताजा होकर और जीतने की भूख के साथ वापस आएं। जब आपके अंदर भूख होती है तो आप अच्छा खेलते हैं।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें