शहजाद मामले में पीसीबी ने किया तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन

Updated: Mon, Feb 02 2015 21:28 IST

करांची/नई दिल्ली, 05 सितम्बर (हि.स.) । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अहमद शाहजाद द्वारा तिलकरत्ने दिलशान पर कथित धार्मिक टिप्पणियों के मामले में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि बोर्ड ने इस मामले में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है जिसके प्रमुख अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संचालन के निदेशक जाकिर खान होंगे।

वहीं दूसरी तरफ, टीम के मैनेजर मोईन खान ने इस घटना को तवज्जो नहीं देने का प्रयास किया। उन्होंने कहा, यह सिर्फ हंसी मजाक था और कुछ नहीं इसके अलावा खिलाड़ी अकसर एक दूसरे से हंसी मजाक करते हैं। इसका कोई मतलब नहीं था इसलिए मैंने या किसी अन्य ने इस पर ध्यान नहीं किया।

गौरतलब है कि श्रीलंका के दाम्बुला में ड्रेसिंग रूम की तरफ खिलाड़ियों के वापस लौटने के दौरान शहजाद को वीडियो में दिलशान से यह कहते हुए सुना गया अगर आप गैर मुस्लिम है और मुस्लिम बन जाते हैं, आप अपनी जिंदगी में चाहे कुछ भी करे, आप सीधा जन्नत जाएंगे। इस पर दिलशान का जवाब सुनायी नहीं दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें