बीसीसीआई से बातचीत के लिये पीसीबी ने समिति गठित करने का किया फैसला

Updated: Tue, Feb 16 2021 12:10 IST

करांची/नई दिल्ली, 15 फरवरी (हि.स.) ।बीसीसीआई से बातचीत के लिये पीसीबी ने चार सदस्यीय विशेष समिति गठित करने का फैसला किया है। पूर्व टेस्ट कप्तान और बोर्ड का कामकाज देख रही प्रबंध समिति के सदस्य जहीर अब्बास ने बताया कि यह समिति भारत सहित अन्य देशों के साथ रिश्तों में सुधार करने का प्रयास करेगी।

जहीर ने कहा कि समिति में बोर्ड अध्यक्ष नजम सेठी और पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान भी शामिल होंगे जो कि प्रबंध समिति के सदस्य भी है। दो अन्य सदस्यों को समिति में लिया जाएगा। इनमें से एक क्रिकेटर होगा। इस पूर्व कप्तान ने कहा कि यदि जरूरी हुआ तो समिति के सदस्य बीसीसीआई से बात करने के लिये भारत का दौरा भी करेंगे। उन्होंने कहा कि सेठी और शहरयार खान दोनों अनुभवी है और भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट रिश्ते बहाल करने की कोशिश शुरू करने के लिये उन्हें सरकार का समर्थन हासिल है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें