पीसीबी का खिलाड़ियों को तोहफा, खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ी

Updated: Tue, Feb 10 2015 15:32 IST
PCB logo ()

करांची/नई दिल्ली, 4 जुलाई (हि.स.) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को कम मैच फीस देने के कारण काफी चर्चा में रही है। जिसकी कई खिलाड़ी खुलकर निंदा भी कर चुके थे। जिसके चलते लगता है पीसीबी नींद से जाग गई है। लेकिन अब पीसीबी ने खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ाकर उन्हें तोहफा दिया है। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ीयों के साथ अपने नये केंद्रीय अंनुधन में खिलाड़ीयों की मैच फीस में इज़ाफा कर खिलाड़ीयों को खुश कर दिया है। खिलाड़ियों की टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों की फीस में अच्छा-खासा इजाफा किया गया है। इसके मुताबिक अब ए-श्रेणी के खिलाड़ियों को एक टेस्ट मैच के लिए तकरीबन 5,50,000 रुपये मिलेंगे। इसी तरह वनडे मैच के लिए ए-श्रेणी के खिलाड़ियों को 3,63,000 रुपये और टी20 मैच के लिए 2,75,000 दिए जाएंगे। एक खिलाड़ी द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक, 'बी-श्रेणी के खिलाड़ियों को भी उनकी रकम में अच्छा खासा इजाफा दिया गया है और अब उन्हें एक टेस्ट मैच के लिए 4,80,000 रुपये, वनडे के लिए 3,03,000 रुपये जबकि टी20 के लिए 2,20,000 रुपये दिए जाएंगे।'

सी-श्रेणी के खिलाड़ियों की बात करें तो अब वे एक टेस्ट मैच के लिए 4,10,000 रुपये कमाएंगे, वनडे के लिए उन्हें 2,42,000 रुपये मिलेंगे और टी20 के लिए उन्हें 1,65,000 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा डी-श्रेणी के खिलाड़ियों को सी-श्रेणी खिलाड़ियों जितनी रकम ही दी जाएगी। साथ ही, जो खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में नहीं होंगे वो भी किसी भी प्रारूप में 50 फीसदी रकम के हकदार होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें