मैच फिक्सिंग के आरोपी खालिद लतीफ, शाहजेब हसन को लेकर आई बुरी खबर

Updated: Tue, Apr 18 2017 18:40 IST

लाहौर, 18 अप्रैल (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में फिक्सिंग के आरोप झेल रहे खालिद लतीफ और शाहजेब हसन पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम को उल्लंघन को लेकर और मुकदमे चल सकते हैं। ऐसी आशंका है कि पीसीबी को इन दोनों के खिलाफ जारी जांच में कुछ नए सबूत मिले हैं। 

बोर्ड ने इन दोनों खिलाड़ियों को नए नोटिस भी जारी किए हैं। यह दोनों खिलाड़ी पहले से ही अस्थायी प्रतिबंध झेल रहे हैं। बोर्ड ने सोमवार को जारी किए गए नए नोटिस में इन दोनों खिलाड़ियों से सुरक्षा और सतर्कता विभाग के सामने पेश होने को कहा है। 

लतीफ को 26 अप्रैल जबकि हसन को 27 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

पीसीबी ने एक बयान में कहा, "क्रिकेट के खेल को भ्रष्टाचार से दूर और साफ सुथरा बनाए रखने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सुरक्षा और सर्तकता विभाग ने खालिद लतीफ और शाहजेब हसन को नोटिस भेजा हाजिर होने को कहा है।"

बयान में कहा गया है, "इन दोनों खिलाड़ियों को यह नोटिस पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम के अनुच्छेद 4.3 के तहत जारी किए गए हैं।"

लतीफ पर पहले से ही फरवरी में पीएसएल में पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम के उल्लंघन के छह मामले चल रहे हैं। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को चुनौती दी है जिनकी सुनवाई पांच मई को होगी।  PHOTOS: मिलिए क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ से, खूबसूरती देखकर हो जाएंगे दीवाने

शाहजेब पर संदिग्ध फिक्सर के साथ बातचीत की जानकारी ने देने के आरोप हैं। उन पर पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम के तीन अनुच्छेदों के उल्लंघन के आरोप भी हैं। उन्हें 21 अप्रैल को भी अदालत के सामने पेश होना है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें