पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी टूर्नामेंट्स की मेजबानी के लिए इस देश से करेगा करार

Updated: Thu, Apr 16 2020 16:19 IST
Twitter

लाहौर, 16 अप्रैल| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के टूर्नामेंट्स की मेजबानी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी), संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से करार करेगा। पीसीबी और यूएई का क्रिकेट बोर्ड- अमिरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) भविष्य में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट्स की संयुक्त मेजबानी के लिए प्रस्ताव रखेंगे।

पीसीबी के अध्यक्ष एहसान मनी के मुताबिक, बोर्ड 2023 से 2031 के बीच होने वाले पांच-छह आईसीसी टूर्नामेंट्स की मेजबानी हासिल करने की कोशिश करेंगे और एहसान को उम्मीद है कि उन्हें एक या दो टूर्नामेंट्स की मेजबानी मिल जाएगी।

मनी ने पीसीबी द्वारा जारी की गई पोडकास्ट में कहा, "हम पांच-छह टूर्नामेंट्स की मेजबानी करने में दिलचस्पी रखते हैं। ऐसा हो सकता है कि हमें दो या तीन से ज्यादा की मेजबानी न मिले। लेकिन हमने सोचा है कि हम दूसरे देश के साथ संयुक्त रूप से मेजबानी हासिल करने की कोशिश करेंगे।"

उन्होंने कहा, "मैं अमिरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ बात कर रहा हूं ताकि हम संयुक्त मेजबानी का प्रयास सकें, लेकिन इसके लिए सहयोग चाहिए।"

एहसान ने कहा, "कुछ टूर्नामेंट्स हैं जो सिर्फ 16 मैचों के हैं लेकिन कुछ हैं जो 30-40 मैचों के हैं, इसलिए टूर्नामेंट्स को देखते हुए काम का बोझ हमारे बीच बांटा जाएगा।"

पोडकास्ट के दौरान एहसान ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट के विकास के लिए जरूरी है कि देश में आईसीसी टूर्नामेंट्स हों।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें