14 जनवरी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य वित्त अधिकारी बदर एम. खान ने आठ साल इस पद पर रहने के बाद इस्तीफा दे दिया। बदर इस महीने के अंत में अपना पद छोड़ देंगे। पीसीबी ने एक मीडिया रिलीज के माध्यम से इस बात की जानकारी दी। डॉन के मुताबिक पीसीबी से सीनियर अधिकारियों का इस्तीफा देने का क्रम लगातार जारी है और बदर का इस्तीफा इसी का एक हिस्सा है।
Advertisement
इससे पहले, पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी सुभान अहमद, मार्केटिंग हेड नैला भट्टी और सीनिर जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) शोएब शेख इस्तीफा दे चुके हैं। पीसीबी ने कहा है कि वह जल्द ही बदर के उत्तराधिकारी की खोज शुरू करेगा
Advertisement