हार्दिक पांड्या को लोग समझते थे नौकर, बचपन में ढाबे में जाने पर लोग करते थे ऐसा सलूक
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। बीते दिनों यूट्यूब चैनल पर एक शो के दौरान हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल ने अपनी लाइफ से जुड़े कई राज खोले थे। हार्दिक ने खुद से जुड़ी उन बातों के बारे में भी बताया जिन्हें शायद ही फैंस जानते हों।
ब्रेकफास्ट विद चैम्पियंस शो के दौरान हार्दिक ने कहा था, 'मुझे अब भी याद है कि जब मैं छोटा था तो ढाबे पर नहीं जाता था। अगर जाता भी था तो मम्मी से ही चिपका रहता था। मैं काला था एकदम और ढाबे पर छोटे बच्चे होते हैं जो बिल्कुल मेरी तरह ही दिखते हैं। सच बताऊं कई बार जब मैं हाथ धोने जाता था तो लोग मुझे देखकर बोलने लगते थे कि ये प्लेट ले ले। ये ऑर्डर ले ले।'
हार्दिक ने आगे कहा, 'यही वजह थी कि मैं मम्मी को छोड़कर नहीं जाता था। बचपन से मैंने बड़ा झेला है। मैं इंडियन टीम के ड्रेसिंग रूम में भी यह बात कई बार शेयर कर चुका हूं।' हार्दिक की बातों को सुनकर उनके भाई क्रुणाल मस्ती भरे अंदाज में कहते हैं, 'अगर ढाबे में पांच बच्चे होते हैं, जो काम करते हैं, उसमें भी कैटेगरी होती है। हैंडसम, फिर कम हैंडसम… तो उसमें भी हार्दिक पांचवां ही आता था।'
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल ने भारत के लिए वनडे में डेब्यू किया था। अपने पहले ही मैच में क्रुणाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए फैंस का दिल जीत लिया था। क्रुणाल ने 31 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए थे।