BBL: मैच से पहले सड़क पर फंस गए इस टीम के खिलाड़ी, खराब कार को लगाना पड़ा धक्का; VIDEO वायरल
बिग बैश लीग (BBL) 2025-26 में पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम सिडनी थंडर मैच से पहले एक मजेदार वाकया सामने आया, जब स्टेडियम जाते वक्त पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाड़ियों की Uber SUV कार रास्ते में खराब हो गई और खिलाड़ियों को खुद कार धक्का लगानी पड़ी।
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2025-26 में मंगलवार (30 दिसंबर) को पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी थंडर के मुकाबले से पहले एक अनोखी घटना देखने को मिली। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पर्थ स्कॉर्चर्स के कुछ खिलाड़ी सड़क पर खड़ी Uber एसयूवी (स्पोर्ट यूटिलिटी कार) को धक्का लगाते नजर आए। यह घटना मैच से पहले चर्चा का बड़ा विषय बन गई।
लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेल रहे इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज लॉरी इवांस ने इस वाकये की पुष्टि करते हुए बताया कि स्टेडियम जाते समय उनकी Uber कार अचानक खराब हो गई थी। वहीं कार में लॉरी इवांस के अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्पिन ऑलराउंडर एश्टन एगर, तेज गेंदबाज महली बियर्डमैन और आरोन हार्डी मौजूद थे।
VIDEO:
वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेडियम पहुंचने से पहले पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाड़ी लॉरी इवांस, एश्टन एगर, महली बीर्डमैन और एरॉन हार्डी उस वक्त मुश्किल में फंस गए, जब रास्ते में उनकी Uber कार अचानक खराब हो गई। तुरंत कोई मदद नहीं मिलने पर सभी खिलाड़ी गाड़ी से बाहर उतरे और एसयूवी को धक्का लगाकर स्टार्ट करने की कोशिश करते नजर आए। कार दोबारा चालू होने के बाद खिलाड़ी फिर से उसमें बैठे और स्टेडियम की ओर रवाना हो गए।
Also Read: LIVE Cricket Score
मैच की बात करें तो मैदान पर पर्थ स्कॉर्चर्स पूरी तरह हावी नजर आए। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने कप्तान एश्टन टर्नर की नाबाद 99 रन की पारी की बदौलत 202 रन बनाए। जवाब में सिडनी थंडर की टीम 131 रन पर सिमट गई और स्कॉर्चर्स ने 77 रन बड़ी जीत के साथ अंक तालिका में तीसरा स्थान पर पहुंच गई है।