QUE vs PES: पेशावर जालमी ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 4 विकेट से हराया

Updated: Tue, Feb 21 2023 08:10 IST
Cricket Image for QUE vs PES: इफ्तिखार की मेहनत पर फिरा पानी, पेशावर ने क्वेटा को 4 विकेट से हराया
Image Source: Google

QUE vs PES: पाकिस्तान सुपर लीग का 9वां मुकाबला सोमवार (20 फरवरी) को नेशनल स्टेडियम कराची में खेला गया था जिसे पेशावर जालमी ने 4 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में पेशवार के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 20 ओवर में 154 रन बनाए। इसके बाद पेशावर की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी और उन्होंने रोवमैन पॉवेल (36) और जेम्स नीशम (37) की पारियों के दम मैच जीत लिया।

इफ्तिखार अहमद की मेहनत पर फिरा पानी: भले ही इस मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम के स्टार विस्फोटक बल्लेबाज़ इफ्तिखार अहमद ने एक शानदार पारी खेली। इफ्तिखार ने कठिन समय में क्वेटा के लिए 34 गेंदों पर 50 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 बड़े छक्के जड़े। इफ्तिखार के अलावा ओडियन स्मिथ ने 12 गेंदों पर 25 रन ठोके। हालांकि उनके गेंदबाज़ 155 रनों का यह लक्ष्य बचा नहीं सके और बल्लेबाज़ों की मेहनत पर पानी फिर गया।

मोहम्मद हसनैन ने बरपाया कहर: क्वेटा के गेंदबाज़ मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन इसी बीच मोहम्मद हसनैन ने शानदार खेल दिखाया। हसनैन ने 4 ओवर में महज 13 रन देकर 3 विकेट झटके। नसीम शाह ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। लेकिन उनके अलावा मुहम्मद नवाज (13.43), कैस अहमद (10.25), और ओडियन स्मिथ (13.50) का इकोनॉमी रेट 10 से भी ज्यादा का रहा। यही वजह रही टीम को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

पॉइंट्स टेबल का हाल: इस मुकाबले के बाद अब PSL 2023 की पॉइंट्स टेबल पर पेशावर जालमी की टीम तीन मैचों में से दो जीत और एक हार के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी है। क्वेटा ग्लैडिएटर्स पॉइंट्स टेबल पर पांचवें पायदान पर मौजूद है। उनके नाम 3 मैचों में एक जीत और दो हार दर्ज है। मुल्तान सुल्तान्स 4 मैचों में से 3 जीत और एक हार के साथ टॉप पर है, वहीं लाहौर कलंदर्स 2 मैचों में एक जीत और एक हार के साथ आखिरी पायदान पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें