ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज गेंदबाज ने अचानक लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
29 दिसंबर,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने रविवार (29 दिसंबर) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। 11 साल लंबे करियर में सिडल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट मैच खेले और 30.66 की औसत से 221 विकेट हासिल किए। इस साल इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच उनका ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला था।
सिडल ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में 13वें नंबर पर हैं। वह दुनिया के अकेले खिलाड़ी है जिसने अपने बर्थडे के दिन हैट्रिक ली है। सिडल ने 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में ये कारनामा किया था।
सिडन ने अक्टूबर 2008 में भारत के खिलाफ मोहाली में टेस्ट डेब्यू किया था और उनका पहला शिकार सचिन तेंदुलकर थे। अपने पूरे करियर के दौरान उन्होंने 8 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया औऱ उनका बेस्ट प्रदर्शन 54 रन देकर 6 विकेट रहा।
हालांकि सिडल को लिमिटेड ओवर टीम में बहुत कम मौके मिले। वनडे में उन्होंने 20 मैच खेले औऱ 17 विकेट हासिल किए और 2 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 3 विकेट चटकाए।
बता दें कि सिडल ऑस्ट्रेलिया का घरेलू क्रिकेट और काउंटी क्रिकेट खेलते रहेंगे।