एलिस्टर कुक के लिये किया गया पीटरसन का करियर समाप्त

Updated: Sat, Mar 06 2021 10:31 IST
Cricket Image for एलिस्टर कुक के लिये किया गया पीटरसन का करियर समाप्त (Image Source: Google)

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक को मजबूत बनाने के लिए केविन पीटरसन का अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त किया गया है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसका खुलासा करते हुए एक बयान जारी कर कहा है कि केविन के पिछले एक दशक से इंग्लैंड की टीम की तरफ से किये गये महत्वपूर्ण योगदान को ईसीबी बहुत महत्व देता है। उन्होंने कुछ बेहतरीन पारियां खेलीं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में सभी मैच गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम को पुनर्गठित करने की जरूरत है।

बयान के अनुसार,इसके लिये हमें अपने कप्तान एलिस्टर कुक को मजबूत बनाना होगा और उन्हें ऐसा माहौल तैयार करने के लिये समर्थन देना होगा, जिससे हम आश्वस्त रहें कि उन्हें सभी खिलाड़ियों का समर्थन मिल रहा है और सभी एक दिशा में आगे बढ़ रहे हैं तथा उन्हें एक-दूसरे पर भरोसा है।

बयान में कहा गया है कि इन कारणों से हमनें केविन पीटरसन के बिना आगे बढ़ने का फैसला किया। पीटरसन ने इंग्लैंड की टीम तरफ से सभी प्रारूपों में 13,797 रन बनाये जो कि इंग्लैंड के लिये रिकॉर्ड है। हालांकि उनकी दमदार शख्सियत को ड्रेसिंग रूम में विभाजन करने वाली मौजूदगी के रूप में देखा जाता रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें