VIDEO: फिल सॉल्ट ने मारा साउदी को गज़ब का फ्लिक,स्टैंड में फैन ने पकड़ा कैच

Updated: Fri, Aug 16 2024 11:24 IST
Image Source: Google

द हंड्रेड 2024 के आखिरी लीग मैच में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स का सामना बर्मिंघम फीनिक्स से हुआ। बारिश से प्रभावित इस मैच को 30-30 गेंदों का कर दिया गया जिसे बर्मिंघम फीनिक्स ने जीतकर एलिमिनेटर के लिए क्वालीफाई कर लिया। फीनिक्स के कप्तान मोईन अली ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और अली का ये फैसला उनकी टीम के लिए सही साबित हुआ।

हालांकि, मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के ओपनर फिल सॉल्ट ने दूसरे सेट की पहली गेंद पर, टिम साउथी को छक्का लगाकर फीनिक्स फैंस को डरा दिया था। साउदी ने पैड पर फिल साल्ट को फुल लेंथ डिलीवरी डाली जिस पर सॉल्ट ने शानदार फ्लिक शॉट खेलते हुए गेंद को स्क्वायर लेग बाउंड्री के ऊपर से 6 रनों के लिए भेज दिया।

सॉल्ट के इस शॉट को फील्डर तो कैच नहीं कर पाया लेकिन स्टैंड में मौजूद एक दर्शक ने कैच जरूर पकड़ लिया। उनके इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, साल्ट ये छक्का लगाने के बाद क्रीज़ पर ज्यादा देर नहीं टिक सके और एडम मिल्ने की गेंद पर आउट हो गए। ओरिजिनल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 गेंदों के अंत में 41/5 रन बनाए।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

जवाब में बर्मिंघम फीनिक्स की सलामी जोड़ी, जेमी स्मिथ और बेन डकेट ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के शुरुआती हमले ने मैच को ओरिजिनल्स से दूर कर दिया और फीनिक्स ने आठ गेंदें शेष रहते केवल एक विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत का मतलब है कि फीनिक्स ने एलिमिनेटर के लिए क्वालीफाई कर लिया है और टूर्नामेंट के शीर्ष मुकाबले में जगह बनाने के लिए वो सदर्न ब्रेव के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें