ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज से बाहर हुए जोस बटलर, 885 रन बनाने वाला ये धाकड़ खिलाड़ी बना इंग्लैंड का नया कप्तान

Updated: Thu, Sep 05 2024 14:54 IST
Image Source: Twitter

Englandv s Australia T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। जोस बटलर (Jos Buttler) चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा पिंडली में चोट से झूझ रहे बटलर ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। बटलर की जगह टी-20 सीरीज में फिल सॉल्ट (Phil Salt) को इंग्लैंड टीम का कप्तान बनाया गया है। फिल सॉल्ट ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 31 टी-20 इंटरनेशनल की 29 पारियों में 35.40 की औसत से 885 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं।

इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान बटलर जुलाई में द हड्रेड टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हुए थे, जिसके कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उनका लक्ष्य था कि वह लंकाशायर के लिए टी-20 ब्लास्ट क्वार्टरफाइनल से मैदान पर वापसी करेंगे। जिसके वह ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 11 सितंबर से शुरू होने वाली सीरीज की तैयारी कर सकें। 

बता दें कि सॉल्ट के पास कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है। द हंड्रेड में बटलर के चोटिल होने के बाद मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की कप्तानी की थी। बता दें कि बटलर की जगह सॉल्ट विकेटकीपिंग की भूमिका भी निभा सकते हैं।

अगर बटलर वनडे सीरीज से भी बाहर होते हैं तो उनकी जगह हैरी ब्रूक वनडे टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं, जिसकी शुरूआत 19 सितंबर से होगी। ब्रूक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी इंग्लैंड टीम के उप-कप्तान हैं। 

सर्रे के ऑलराउंडर जैमी ओवरटन को बटलर की जगह इंग्लैंड की टी-20 टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा वनडे सीरीज के लिए बटलर के बैकअप के तौर पर जॉर्डन कॉक्स को टीम में जगह मिली है। कॉक्स फिलहाल इंग्लैंड टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम 

फिल सॉल्ट (कप्तान) ,जोफ्रा आर्चर,जैकब बेथेल,ब्राइडन कार्स,जॉर्डन कॉक्स,सैम कुरेन,जोश हुल,विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन,साकिब महमूद,डैन मूसली,जेमी ओवरटन,आदिल राशिद,रीस टॉप्ली,जॉन टर्नर।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर,गस एटकिंसन,जैकब बेथेल,हैरी ब्रूक,ब्राइडन कार्स,जॉर्डन कॉक्स,बेन डकेट,जोश हल,विल जैक्स,मैथ्यू पॉट्स,आदिल राशिद,फिल सॉल्ट,जेमी स्मिथ,रीस टॉप्ली,जॉन टर्नर।

टी-20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी-20 इंटरनेशनल: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, बुधवार 11 सितंबर 2024, यूटिलिटा बाउल 

दूसरा टी-20 इंटरनेशनल: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, शुक्रवार 13 सितंबर 2024, सोफिया गार्डन 

तीसरा टी-20 इंटरनेशनल: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, रविवार 15 सितंबर 2024, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड 

वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, गुरुवार 19 सितंबर 2024, ट्रेंट ब्रिज

दूसरा वनडे: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, शनिवार 21 सितंबर 2024, हेडिंग्ले 

तीसरा वनडे: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, मंगलवार 24 सितंबर 2024, सीट यूनिक रिवरसाइड

चौथा वनडे: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, शुक्रवार 27 सितंबर 2024, लॉर्ड्स

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पांचवां वनडे: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, रविवार 29 सितंबर 2024, सीट यूनिक स्टेडियम 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें