बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच नहीं खेल पाएगा यह गेंदबाज, फैन्स को झटका

Updated: Sun, Dec 16 2018 17:47 IST
Twitter

16 दिसंबर। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर चोटिल होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, फिलेंडर के दाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ है और इस कारण वह पहले टेस्ट मैच से बाहर हुए हैं। 

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 26 दिसम्बर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। इसके अलावा, दूसरा टेस्ट मैच तीन से सात जनवरी तक केप टाउन में और तीसरा मैच जोहानसबर्ग में 11 से 15 जनवरी तक खेला जाएगा।  देखें पूरा स्कोरकार्ड

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी लुंगी नगीदी घुटने की चोट के कारण फरवरी तक के लिए क्रिकेट जगत से बाहर हो गए हैं और ऐसे में वह भी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शामिल नहीं हो पाएंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें