'नेहरा सर का आशीर्वाद हमें भी चाहिए', कोहली के बाद पंत के साथ भी हुई नेहरा की फोटो वायरल

Updated: Sat, Mar 06 2021 14:28 IST
Image Source: Google

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा वर्तमान में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ऑटोग्राफ दे रहें हैं। 

इसके बाद ट्विटर से लेकर फेसबुक तक यह फोटो शेयर की जा रही है और फैंस का ऐसा कहना है कि नेहरा की Luck की वजह से ही ये दोनों क्रिकेटर यहां तक पहुंच पाए हैं।

इसी बीच भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने इस वायरल फोटो पर रिएक्ट किया है। आकाश ने कहा कि उन्होंने विराट कोहली की भी एक ऐसी तस्वीर देखी है और नेहरा को इन खिलाड़ियों के सफल होने का श्रेय भी दिया है।

आकाश चोपड़ा ने कहा,"हमनें कुछ ऐसी ही मिलती-जुलती तस्वीर युवा कोहली की देखी है। तो आप जानते होंगे की इसका रहस्य क्या है।"

कई क्रिकेट फैंस ने भी कोहली, पंत और नेहरा की पुरानी फोटो शेयर की और साथ में कई अलग-अलग तरीके के कमेंट भी लिखें।

एक फैन ने आकाश चोपड़ा के कमेंट के बाद कहा,"नेहरा सर का आशीर्वाद चाहिए हमें भी।"

एक फैन ने लिखा, "ये मिस्टर नेहरा है जिन्होंने चीकू(विराट कोहली) और पंत की मदद की है और उन्हें एक बड़ा क्रिकेटर बनाया है।"

एक फैन लिखा कि,"आशीष नेहरा के साथ विराट कोहली और पंत की तस्वीर है जिसमें वो दोनों खिलाड़ियों को ऑटोग्राफ दे रे हैं। और नेहरा समझ रहे होंगे की कभी-कभी लगता है 'अपुन ही भगवान है'।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें