बारिश की वजह से क्वालीफायर 2 मैच रद्द हुआ तो यह टीम पहुंचेगी फाइनल में, जानिए

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
IPL twitter

25, मई कोलकाता (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 का दूसरा क्वालीफायर मैच केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता में खेला जाएगा। जो भी टीम आजका मैच जीतेगी वो टीम फाइनल में 27 मई को मुंबई में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में मुकाबला करेगी।

ऐसे में आज केकेआर और हैदराबाद की टीम एक दूसरे को हराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने वाली है। उससे पहले आपको बता दें कि यदि यह मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो दोनों टीमों के लिए बड़ी मुश्किल हो जाएगी।

यदि बारिश ने आजके मैच में खेल बिगाड़ा तो केकेआर की टीम फाइनल मैच में सीधे प्रवेश कर लेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि हैदराबाद की टीम को क्वालीफायर एक में सीएसके के खिलाफ हार मिली थी तो वहीं अपने आखिरी मैच में केकेआर की टीम मैच जीतने में सफल रही थी।

गौरतलब है कि लीग स्टेज में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम टॉप पर रही थी लेकिन पिछले 4 मैच में हैदराबाद की टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा था।

 PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें

वैसे मौसम विभाग की मानें तो आजके मैच में भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में फैन्स दुआ कर रहे हैं कि बारिश का खलल मैच के दौरान ना पड़े।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें