धमाकेदार जीत के बाद बोले जेसन होल्डर,वर्ल्ड कप में अपने फैंस के लिए करना चाहते हैं ऐसा
नॉटिंघम, 31 मई (CRICKETNMORE)| आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को पटखनी देकर जोरदार आगाज करने वाली दो बार की चैम्पियन कैरेबियाई टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा है कि उनकी अपने प्रशंसकों की खातिर निडर होकर खेलना चाहती है।
पाकिस्तान की टीम ने टॉस हारने केबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.4 ओवरों में 105 रन बनाए और वेस्टइंडीज ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल ने 50 रन बनाए जबकि ओसाने थॉमस ने चार विकेट लिए।
मैच के बाद होल्डर ने कहा, "हम निडर होकर खेलना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि हमारे देशवासी हम पर गर्व करें।"
होल्डर ने कहा कि वह अपने साथियों के प्रदर्शन से काफी खुश हैं और अब आगे की चुनौती के लिए कमर कस रहे हैं। कैरेबियाई टीम को इसी मैदान पर 6 जून को पांच बार के चैम्पियन आस्ट्रेलिया से भिड़ना है।
होल्डर ने कहा, "हम जीत के साथ शुरुआत चाहते थे और मैं इस बात से खुश हूं कि हमने ऐसा कर दिखाया। हम अगर फिट हैं तो हम किसी भी टीम को टक्कर दे सकते हैं। हम आकांक्षाएं पालकर नहीं चल रहे हैं। हम धरालत पर रहना चाहते हैं। हम खुद से अधिक दूर नहीं जाना चाहते।"