SA vs WI: जेसन होल्डर के पास इतिहास रचने का मौका, 6 विकेट लेते ही तोड़ देंगे महान माइकल होल्डिंग का रिकॉर्ड

Updated: Wed, Aug 14 2024 14:09 IST
Image Source: Twitter

West Indies vs South Africa 2nd Test: वेस्टइंडीज औऱ साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा औऱ आखिरी टेस्ट मैच गुरुवार (15 अगस्त) से गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडिटम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 7.30 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर के जेसन होल्डर के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

3 खिलाड़ियों को पछाड़ने का मौका

होल्डर अगर इस मैच में 6 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में इयान बिशप (161 विकेट), फिडल एडवर्ड्स (165 विकेट) औऱ शैनन गैब्रियल को पछाड़कर 11वें स्थान पर पहुंच जाएंगे।होल्डर ने अभी तक 68 टेस्ट मैच की 121 पारियों में 161 विकेट लिए हैं। 

माइकल होल्डिंग को भी पछाड़ देंगे

इसके अलावा वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में महान माइकल होल्डिंग को पीछे छोड़कर छठे स्थान पर पहुंचने के लिए 6 विकेट की दरकार है। होल्डर ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 269 मैच की 314 पारियों में 386 विकेट लिए हैं। वहीं होल्डिंग के नाम 162 मैच की 215 पारियों में 391 विकेट दर्ज हैं। 

गौरतलब है कि त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में होल्डर ने गेंदबाजी में सिर्फ 1 विकेट हासिल किए थे। हालांकि बल्लेबाजी में पहली पारी में 36 रन औऱ दूसरी पारी में नाबाद 31 रन बनाए थे। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें