WI vs SA 2nd Test: जेसन होल्डर ने 1 विकेट लेकर ही रचा इतिहास, तोड़ डाला इयान बिशप का महारिकॉर्ड
West Indies vs South Africa 2nd Test: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुयाना के प्रोविडेंस स्ट़ेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में 12 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। होल्डर ने विस्फोटक बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को अपना शिकार बनाया।
इस एक विकेट के साथ ही होल्डर वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप को पछाड़कर 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। होल्डर के अब 69 टेस्ट की 121 पारियों में 162 विकेट हो गए हैं। वहीं बिशप के नाम 43 मैच की 76 पारियों में 161 विकेट दर्ज हैं।
गौरललब है कि वेस्टइंडीज पहले दिन के अंत तक पहली पारी में 7 विकेट गवाकर 97 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम पहली पारी में अभी भी 63 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर जेसन होल्डर 33 रन बनाकर नाबाद लौटे।
वेस्टइंडीज को दूसरे ही ओवर में मिकाइल लुईश (0) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे। होल्डर के अलावा कीसी कार्टी ने 37 गेंदों में 26 रन की पारी खेली। पहले दिन बाकी कोई खिलाड़ी क्रीज पर नहीं टिक सका।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम 160 रन पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका ने 97 रन के कुल स्कोर तक 9 विकेट गवा दिए थे, लेकिन डेन पीट और नांद्रे बर्गर ने मिलकर दसवें विकेट के लिए 63 रन की बेहतरीन साझेदारी की। पीट 60 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। वहीं बर्गर ने 23 रन जोड़े। इन दोनों से पहले डेविड बेडिंगम ने 28 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 26 रन का योगदान दिया।
टीमें
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, कीसी कार्टी, एलिक अथानाज़े, केवम हॉज, जेसन होल्डर, जोशुआ दा सिल्वा (विकेट कीपर), गुडाकेश मोती, जोमेल वार्रिकन, शमर जोसेफ, जेडन सील्स।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्करम, टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेट कीपर), वियान मुल्डर, केशव महाराज, डेन पीट, कागिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर।