IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए राहत, बारिश के कारण हुए देरी के बाद पांचवें दिन का खेल शुरू

Updated: Sun, Dec 30 2018 07:52 IST
Twitter

30 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन का खेल शुरू हो गया है। बारिश के कारण पहले सत्र में खेल नहीं हो सका, ऐसे में बिना कोई भी गेंद फेंके भोजनकाल की घोषणा कर दी गई। 

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में जहां ऑस्ट्रेलिया को 141 रन बनाने हैं, वहीं भारतीय टीम को जीत के लिए केवल दो विकटों की दरकार है। 

चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने स्टम्प्स तक आठ विकेट के नुकसान पर अपनी दूसरी पारी में 258 रन बना लिए थे। मेजबान टीम के लिए पैट कमिंस (61) और नाथन ल्योन (6) नाबाद हैं। 

भारत के लिए इस पारी में रवींद्र जडेजा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को दो-दो विकेट मिले हैं। इशांत शर्मा को एक सफलता हासिल हुई। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें