एशेज सीरीज के तीन टेस्ट मैच खत्म होने वाले हैं और अब तक इन तीनों मुकाबलों में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने अपने फैंस को एक तरह से धोखा दिया है। पहले दो टेस्ट में फ्लॉप रहने के बाद तीसरे टेस्ट में भी इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने सरेंडर कर दिया है और अब आलम ये है कि तीसरे टेस्ट में ही इंग्लिश टीम सीरीज गंवाने की कगार पर खड़ी हुई है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 31 रन बनाए हैं। इसका मतलब ये है कि इंग्लैंड अभी भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 51 रन पीछे है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टेस्ट में भी एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। इंग्लैंड की फ्लॉप बल्लेबाज़ी को देखकर पूर्व धाकड़ इंग्लिश बल्लेबाज़ केविन पीटरसन का भी दर्द छलका है।
पीटरसन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्लीज़, अंग्रेज बल्लेबाजों को इस तरह से ना मारें। ये उनकी गलती नहीं है। ये पूरा सिस्टम है जिसकी ये सारी गलती है! ये उतने ही अच्छे हैं जितना अच्छा सिस्टम है!'
आपको बता दें कि तीसरा टेस्ट बचाने की जिम्मेदारी एक बार फिर से कप्तान जो रूट और बेन स्टोक्स के कंधों पर होगी। अब अगर इंग्लिश टीम को सीरीज बचानी है तो इंग्लिश फैंस को इन दोनों बल्लेबाज़ों से चमत्कार की उम्मीद करनी होगी।