ऋषभ पंत को लेकर रोहित शर्मा दिया बयान, कहा अकेले छोड़ दें उन्हें !

Updated: Sat, Nov 09 2019 16:05 IST
twitter

नागपुर, 9 नवंबर | दूसरे मैच में एकतरफा जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

बांग्लादेश ने सीरीज के पहले मैच में एकतरफा अंदाज में भारत को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी। टी-20 में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की यह पहली जीत थी।

लेकिन भारत ने दूसरे मैच में शानदार पलटवार करते हुए राजकोट में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। आपको बता दें कि तीसरे टी-20 से पहले मीडिया से बात करते वक्त रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत को लेकर बात की।

ऋषभ पंत को लेकर सवाल किया गया तो कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें अकेला छोड़ दें। मुझे लगता है उनको तो बस वह करने की इजाजत दी जानी चाहिए जो वो मैदान पर जाकर करना चाहते हैं। मैं आप सभी से अनुरोध करना चाहता हूं कि अपनी आंखे ऋषभ पंत से कुछ समय के लिए हटा लें। 

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा ऋषभ एक आक्रमक खिलाड़ी है। हमने उन्हें पूरी आजादी दी है। हमें यकिन है कि वो एक बेहतरीन  दिग्गज बनकर आगे आएंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें