'इम्पैक्ट प्लेयर को निकालो', रोहित शर्मा के बाद मोहम्मद सिराज ने भी की नियम में बदलाव की मांग

Updated: Mon, Apr 22 2024 13:21 IST
'इम्पैक्ट प्लेयर को निकालो', रोहित शर्मा के बाद मोहम्मद सिराज ने भी की नियम में बदलाव की मांग (Mohammed Siraj)

IPL 2024 में बल्लेबाज़ रनों का अंबार लगा रहे हैं। आलम ये है कि सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 287 रन बना दिया है। इसी बीच अब भारतीय टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने बीच टूर्नामेंट में एक नियम को बदलने की मांग उठाई है।

इम्पैक्ट प्लेयर को हटाओ

दरअसल, मोहम्मद सिराज का मानना है कि आईपीएल के नए नियम इम्पैक्ट प्लेयर में बदलाव होना चाहिए और इसे हटा देना चाहिए। उन्होंने इस नियम पर बात करते हुए एक बॉलर का दुख दुनिया के सामने रखा। वो बोले, 'सच हूं तो इम्पैक्ट प्लेयर को हटा देना चाहिए। बॉल के लिए अब गेम काफी मुश्किल हो रहा है।' 

सिराज ने आगे कहा, 'पहले से ही इतने फ्लैट विकेट हैं। पहले आप देखते थे पावरप्ले में विकेट गिरते थे तो गेम स्लो हो जाता था। लेकिन अब हर कोई बैटर सिर पर कफन बांधकर आ रहा है और सिर्फ मार रहा है।' इतना ही नहीं, सिराज ने बॉलर्स का दुख सामने रखते हुए ये भी कहा कि आरसीबी का रिकॉर्ड टूटने में कितना समय लगा, लेकिन अब हर दूसरे दिन 280 रन बन रहे हैं।

VIDEO: यहां क्लिक करके देखें मोहम्मद सिराज का पूरा इंटरव्यू  

रोहित शर्मा को भी नहीं पसंद इम्पैक्ट प्लेयर नियम

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज ही नहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इम्पैक्ट प्लेयर नियम को बहुत पसंद नहीं करते। रोहित शर्मा ने भी हाल ही में इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर बयान देते हुए ये साफ कहा था कि क्रिकेट 11-11 खिलाड़ियों को खेल है और ऐसे में इम्पैक्ट प्लेयर नियम आईपीएल में नहीं होना चाहिए। हिमटैन का मानना है कि इस नियम के कारण ऑलराउंडर का रोल गेम में कम हो गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें