प्रधानमंत्री के ओली रॉबिन्सन के समर्थन में उतरने पर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ने जताई आपत्ति,कहा-यह स्वागत योग्य नहीं

Updated: Wed, Jun 09 2021 09:22 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्क रामप्रकाश (Mark Ramprakash) का कहना है कि तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के फैसले पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) का हस्तक्षेप स्वागत योग्य नहीं है। रॉबिन्सन को उनके 2012-13 में किए गए नस्लभेदी ट्विट्स को लेकर ईसीबी ने उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से सस्पेंड कर दिया था।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री जॉनसन ने सांस्कृति एवं खेल सचिव ओलिवर डोवडेन के बयान का समर्थन किया था जिसमें उन्होंने ईसीबी से रॉबिन्सन को सस्पेंड करने पर दोबारा विचार करने के लिए कहा था।

बीबीसी ब्रेकफास्ट कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के इस मामले में हस्तक्षेप के बारे में पूछे जाने पर रामपकाश ने कहा कि उनके ख्याल से यह स्वागत योग्य नहीं है।

रामप्रकाश ने इंग्लैंड के लिए 1991 से 2002 के बीच 52 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा वह 2014 से 2017 तक इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजी कोच रहे हैं।

रामप्रकाश ने कहा, "अगर मैं रॉबिन्सन होता तो मैं नहीं चाहता कि जॉनसन इस मामले में हस्तक्षेप कर मेरा समर्थन करें। मैंने सुना है कि लोग रॉबिन्सन के प्रति सहानुभूति रख रहे हैं। लेकिन मैंने उन लोगों के समर्थन में ज्यादा आवाजें नहीं सुनी जिन लोगों को लक्ष्य कर ये ट्वीट किए गए थे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें