PM नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद ड्रेसिंग रूम में जाकर भारतीय टीम से की मुलाकात, शमी को लगाया गले,देखें PICS
PM Narendra Modi Visits Indian Dressing Room: भारतीय क्रिकेट टीम को रविवार को खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अपनी सरजमीं पर दूसरा वर्ल्ड कप जीतने का भारतीय टीम का सपना पूरा नहीं हो सका।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के इस महामुकाबले को देखने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे। पीएम मोदी हार के बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूप में पहुंचे और निराशा में भरे खिलाड़ियों से मुलाकात कर के उनका हौंसला बांधा। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिसमें पीएम मोदी ने उन्हें गले लगाया हुआ है। शमी ने खिलाड़ियों की का उत्साह बढ़ान के लिए उन्हें शुक्रिया भी कहा। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी मुलाकात की तस्वीर शेयर की।
बता दें कि पीएम मोदी कल दूसरी पारी में मुकाबला देखने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे थे। मैच के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स के साथ मिलकर पैट कमिंस को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी सौंपी थी।
Also Read: Live Score
वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 250 रन बनाए और इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।