VIDEO: PNG के प्लेयर्स ने कर दी स्कूल क्रिकेट वाली गलती, फील्डिंग देखकर फैंस रह गए हक्के-बक्के

Updated: Fri, Jun 14 2024 11:20 IST
Image Source: Google

अफगानिस्तान ने शुक्रवार (14 जून) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 29वें मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने लगातार तीसरी जीत के साथ सुपर 8 राउंड में क्वालीफाई कर लिया। वहीं अफगानिस्तान की जीत से साथ न्यूजीलैंड टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई।

इस मैच को जीतने के लिए अफगानिस्तान के सामने 96 रनों का मामूली सा लक्ष्य था जिसे उन्होंने सिर्फ 3 विकेट खोकर 16 ओवर के अंदर ही हासिल कर लिया। पीएनजी की इस हार में जितना योगदान उनके बल्लेबाजों और गेंदबाजों का रहा उतना ही फील्डर्स का भी रहा क्योंकि अगर वो खराब फील्डिंग ना करते तो शायद ये मैच और क्लोज़ जा सकता था।

इस रनचेज़ के पहले ओवर में ही, PNG के फ़ील्डर्स ने कई गलतियां कीं और ये गलतियां ऐसी थीं जो आप स्कूल क्रिकेट में भी बहुत कम देखते हैं। ऐसी ही एक घटना अफगानिस्तान की पारी के पहले ओवर में देखने को मिली जब ओवर की पांचवीं गेंद, जिसे एली नाओ ने फेंका, पर अफ़रा-तफ़री मच गई। गेंद 117 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से पैड पर एंगल करती हुई एक लेंथ डिलीवरी थी, जिसे इब्राहिम ज़ादरान फ़्लिक करने में विफल रहे और गेंद उनके पैड पर जाकर लगी। वो एक तेज़ लेग बाई चुराने में सफल रहे।

Also Read: Live Score

उस समय बैकवर्ड पॉइंट फ़ील्डर हिरी हिरी थे, जिन्होंने तेज़ी से गेंद को रिट्रीव किया और गेंदबाज़ के छोर पर फेंका, लेकिन उनकी  थ्रो का बैकअप लेने वाला कोई नहीं था। गेंद लॉन्ग-ऑन क्षेत्र में चली गई, जिससे बल्लेबाज़ों को तीन और रन पूरे करने का मौक़ा मिल गया। फिर स्ट्राइकर के छोर पर एक थ्रो आया, जहां PNG कीपर ने उसे मिस कर दिया और बैकअप लेने वाला फ़ील्डर भी उसे पकड़ने में विफल रहा, जिसके परिणामस्वरूप एक और रन अफगानिस्तान के खाते में चला गया। गलतियों की इस सीरीज के कारण अफगानिस्तान को एक ही गेंद पर कुल पांच रन मिल गए, जो पीएनजी के फील्डर्स की स्कूली बच्चों जैसी गलतियों को दर्शाता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें