रिकी पोटिंग का ऐलान, भारत- ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से ज्यादा रन बनाएगा यह बल्लेबाज
30 नवंबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 6 दिसंबर से होगा। हर किसी को विराट कोहली से रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद है। भारत की टीम इस समय भले ही ऑस्ट्रेलिया से मजबूत नजर आ रही है लेकिन कंगारू टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने इसके उलट एक बड़ा बयान दिया है।
रिकी पोटिंग ने एक तरफ कहा है कि भारत की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में हार का सामना करना पड़ेगा तो वहीं दूसरी ओर कंगारू टीम के ओपनर उस्मान ख्वाजा कोहली से ज्यादा रन इस टेस्ट सीरीज में बनाएंगे। पूरा स्कोरकार्ड
रिकी पोटिंग ने अपने एक बयान में कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 2- 1 से हार मिलने वाली है। रिकी पोटिंग ने कहा कि भारतीय टीम का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में बेहद ही खराब रहा है। ऐसे में उऩ्हें लगता है कि इस बार भी भारतीय टीम को हार मिलेगी।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत की टीम ने 44 टेस्ट मैच खेले हैं औऱ इस दौरान केवल 5 टेस्ट मैचों में ही जीत मिल पाई है।
इसके साथ- साथ पूर्व महान कप्तान ने कहा कि विराट कोहली से उन्हें खासा उम्मीद है लेकिन अपने घर पर खेल रहे उस्मान ख्वाजा भारतीय गेंदबाजों पर भारी पड़ेगे और इस बार मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी अपने नाम करने में सफल रहेंगे। पूरा स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलिया में उस्मान ख्वाजा ने 18 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 59.38 की औसत के साथ 1544 रन बनाए हैं। इस दौरान ख्वाजा ने 5 शतक और 8 अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया है।