पूजा वस्त्राकर ने दिखाई गजब फुर्ती, रॉकेट थ्रो से किया टैमी ब्यूमोंट की पारी का काम-तमाम,देखें Video

Updated: Fri, Dec 15 2023 13:57 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान भारतीय खिलाड़ी पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) द्वारा बेहतरीन फील्डिंग देखने को मिला। पहली पारी में राजेश्वर गायकवाड़ द्वारा डाले गए 19वें ओवर के दौरान पूजा ने इंग्लैंड की ओपनिंग बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट को रनआउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

नेट साइवर-ब्रंट ने हल्के हाथों से लेग साइड की तरफ शॉट खेला और रन के लिए कॉल की, दूसरे छोर से ब्यूमोंट दौड़ पड़ी। लेकिन पूजा फुर्ती दिखाते गेंद पकड़ी और विकेटकीपर के छोर की तरफ सीधे विकेटों पर दे मारी। पूजा का थ्रो इतना तेज था कि ब्यूमोंट क्रीज से काफी पीछे रह गई। 

ब्यमोंट ने 35 गेंदों में 10 रन बनाए, जिसमें एक चौका जड़ा।

भारतीय टीम दूसरे दिन 7 विकेट के नुकसान पर 410 रन से आगे खेलने उतरी थी, लेकिन पहली पारी में 428 रन तक हीं पहुंच की। भारत के लिए शुभा सतीश (69), जेमिमा रोड्रिग्स (68), यास्तिका भाटिया (66) और दीप्ति शर्मा (67) ने शानदा बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़े। 

इसके जवाब मे इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 35.3 ओवर में कुल 126 रन पर सिमट गई औऱ भारत ने 292 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। इंग्लैंड के लिए टॉप स्कोरर रही नेट साइवर ब्रंट, जिन्होंने 70 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 59 रन की पारी खेली। टीम की आखिरी पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी।

Also Read: Live Score

भारत के लि शानदार गेंदबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा ने सिर्फ 7 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा स्नेह राणा ने 2 विकेट, रेणुका ठाकुर सिंह और पूजा वस्त्राकर ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें