भारत की खराब गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण से मजबूत स्थिति में पहुंचने में मदद मिली : वॉर्नर
सिडनी/नई दिल्ली, 06 जनवरी (CRICKETNMORE) । भारत के खिलाफ अपने टेस्ट कैरियर का तीसरा शतक लगाने वाले आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आज कहा कि अच्छी पिच के अलावा भारत की खराब गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण से उन्हें श्रृंखला का अपना तीसरा शतक जड़ने और ऑस्ट्रेलियाई टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में मदद मिली। वॉर्नर ने 101 जबकि क्रिस रोजर्स ने 95 रन की पारी खेली जिससे आस्ट्रेलिया ने पहले विकेट के लिए 200 रन जोड़ते हुए शानदार शुरूआत की। रोजर्स को 19 रन के निजी स्कोर पर दूसरी स्लिप में लोकेश राहुल ने जीवनदान दिया जबकि दिन के अंतिम ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने भी शेन वाटसन का कैच छोड़ा।
वॉर्नर ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘‘जब आप अपने शीर्ष स्तर का क्षेत्ररक्षण नहीं कर रहे हो तो बाकी चीजें भी आपके पक्ष में नहीं जाती। अगर आप शुरू से ही लय में हो तो इन मौकों का फायदा उठाते हो। हम भी पहले ऐसा कर चुके हैं और स्लिप में हमने भी कुछ कैच टपकाए थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने इन मौकों का फायदा उठाने की कोशिश की। मुझे लगता है कि जब हमारा स्कोर बिना विकेट खोए 100 रन था तो वे निराश हो गए थे और कभी कभी मैदान पर इसकी उम्मीद की जा सकती है। उनकी लाइन और लेंथ भी सही नहीं थी।’’
वॉर्नर ने हालांकि स्वीकार किया कि आस्ट्रेलिया भाग्यशाली रहा कि टास जीतने में सफल रहा। उन्होंने कहा, ‘‘हम भाग्यशाली रहे कि सिक्का हमारे पक्ष में गिरा और टास जीतना शानदार रहा। दो विकेट पर 348 रन शानदार स्थिति है। बिलकुल भी स्विंग और मूवमेंट नहीं है इसलिए भारतीय गेंदबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। हमारे लिए भी 10 विकेट चटकाना चुनौतीपूर्ण होगा। हमें गेंदबाजी करते हुए रन रोकने होंगे।’’ आस्ट्रेलिया की स्थिति काफी अच्छी है। टीम की ओर से बुधवार दिन की शुरूआत कप्तान स्टीवन स्मिथ (नाबाद 82) और वाटसन (नाबाद 61) करेंगे जो पहले ही तीसरे विकेट के लिए 144 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/