फाफ- विराट और मैक्सवेल के अर्धशतकों पर भारी पड़ा पूरन की पारी, LSG ने RCB को 1 विकेट से हराया

Updated: Tue, Apr 11 2023 06:57 IST
फाफ- विराट और मैक्सवेल के अर्धशतकों पर भारी पड़ा पूरन की पारी, LSG ने RCB को 1 विकेट से हराया (Image Source: Google)

आईपीएल 2023 के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन के ताबड़तोड़ अर्धशतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 1 विकेट से हरा दिया। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। आरसीबी ने इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में अनुज रावत की जगह कर्ण शर्मा को खिलाया। वहीं लखनऊ ने अमित मिश्रा की जगह आयुष बदोनी को खिलाया। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 212 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बनाये। उन्होंने 46 गेंद में 5 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 79 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा विराट कोहली ने 44 गेंद में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

विराट ने फाफ के साथ पहले विकेट के लिए 11.3 ओवरों में 96 रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। इन दोनों के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 29 गेंद में 3 चौके और 6 छक्के की मदद से 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मैक्सवेल ने फाफ के साथ दूसरे विकेट के लिए 115(50) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। इस साझेदारी की वजह से आरसीबी 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। लखनऊ की तरफ से एक-एक विकेट मार्क वुड और अमित मिश्रा ने लिए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 213 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन मार्कस स्टोइनिस ने बनाये। उन्होंने 30 गेंद में 6 चौको और 5 छक्कों की मदद से 65 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा निकोलस पूरन ने 19 गेंद में 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 62 रन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

पूरन ने इस मैच में 15 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया था। इसी के साथ वो आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामलें में तीसरे स्थान पर आ गए है। पूरन ने इसके अलावा आयुष के साथ छठे विकेट के लिए 84(35) रन की साझेदारी की। पूरन और स्टोइनिस के अलावा आयुष ने भी 23 गेंद में 4 चौको की मदद से 30 रन की पारी खेली। बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट मोहम्मद सिराज और वेन पार्नेल ने लिए। वहीं हर्षल पटेल ने 2 और कर्ण शर्मा ने एक विकेट लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें