पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक नहीं जमा पाने से खुद से निराश हुए रोहित, पवेलियन लौटते वक्त दिया ऐसा रिएक्शन

Updated: Mon, Jun 17 2019 13:37 IST
Twitter

17 जून। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया। मैच का फैसला डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर हुआ।

इस मैच में रोहित शर्मा ने अपने शानदार शतकीय पारी से हर किसी का दिल जीत लिया। रोहित शर्मा ने शानदार 140 रन की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए।

आपको बता दें कि जिस तरह से रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि उनके द्वारा वनडे में एक और दोहरा शतक देखने को मिलेगा। रोहित शर्मा ने अपने 140 रन की पारी के दौरान 113 गेंद का सामना करने में सफल रहे तो वहीं अपनी पारी में 14 चौके और 3 छक्के जमाने में भी सफल रहे।

गौरतलब है कि जिस तरह से रोहित शर्मा हसन अली की गेंद पर खराब शॉट सिलेक्शन के साथ शॉर्ट फाइन लेग पर आउट हुए उससे वो काफी गुस्से में दिखे और पवेलियन लौटते वक्त खुद की गलती को लेकर भड़कते हुए नजर आ रहे थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें