आरसीबी के इस हरकत से परेशान हुए विराट कोहली, ट्विटर पर आकर जताई अपनी नाराजगी !

Updated: Thu, Feb 13 2020 11:27 IST
twitter

13 फरवरी। 13 फरवरी। आईपीएल 2020 के आगाज में कुछ ही महीने का समय शेष है। उससे पहले आरसीबी फ्रेंचाइजी ट्विटर पर एक ऐसा काम किया है जिसने फैन्स और आरसीबी टीम के कप्तान की जिज्ञासा बढ़ा दी है।

आरसीबी ने ट्विटर पर अपने प्रोफाइल को हटा दिया जिससे हर तरफ अब चर्चा हो रही है कि आऱसीबी ट्विटर ने ऐसा क्यों किया। इतना ही नहीं विराट कोहली भी इस साल को लेकर ट्विट करते हुए नजर आए हैं।

कोहली ने अपने ट्विट में यहां तक लिखा है कि आखिर में आरसीबी ने ऐसा किया लेकिन कप्तान को इंफोर्म क्यों नहीं किया गया। इतना ही नहीं आऱसीबी टीम के डायरेक्टर क्रिकेट ऑपरेशंस माइक हेसन भी आरसीबी ट्विटर की इस हरकत से हैरान हैं और ट्विट किया है।

वैसे फैन्स को ऐसा लग रहा है कि आरसीबी ट्विटर ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि वो अपने फ्रोफाइल पर नई फोटो लगाने वाली है या फिर नई लोगो आरसीबी की लांच होगी। वैसे अब देखना है कि इस जिज्ञासा को आऱसीबी ट्विटर कब खत्म करता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें