श्रीलंकाई गेंदबाज प्रभात जयसूर्या ने सिर्फ 7 टेस्ट में रच दिया इतिहास, तोड़ा 71 साल पुराना अनोखा रिकॉर्ड

Updated: Fri, Apr 28 2023 11:29 IST
Image Source: Twitter

श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज प्रभात जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) ने आयरलैंड के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में अपनी गेंदबाजी से एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। प्रभात ने पॉल स्टर्लिंग को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। 

सबसे तेज स्पिनर

प्रभात टेस्ट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं, वह सिर्फ 7 मैच में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। इस मामले में उन्होंने 71 साल पुना रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले बतौर स्पिनर वेस्टइंडीज के अल्फ वेलेंटाइन ने 8 टेस्ट में यह कारनामा किया था।

संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर

टेस्ट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वालों में प्रभात संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे पहले टॉम रिचर्डसन और वर्नोन फिलेंडर ने 7 टेस्ट में 50 विकेट पूरे किए थे। ऑस्ट्रेलिया के चार्ली टर्नर पहले स्थान पर हैं। टर्नर ने सिर्फ 6 टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया था। 

बता दें कि इस मुकाबले की पहली पारी में प्रभात ने 5 विकेट हासिल किए थे। खबर लिखे जाने तक  वह इस सीरीज में 17 विकेट चटका चुके हैं। जुलाई 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले प्रभात छह बार पारी में पांच विकेट ले चुके हैं। 

Also Read: IPL T20 Points Table

गौरतलब है कि इस मुकाबले में ट़ॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 492 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका ने 3 विकेट के नुकसान पर 704 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पहली पारी में श्रीलंका ने 212 रन की विशाल बढ़त बनाई।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें