IPL 2025: प्रभसिमरन-प्रियांश का बल्ला बोला लेकिन बारिश ने बिगाड़ा खेल, पंजाब-कोलकाता का मुकाबला रहा बेनतीजा, जानिए पॉइंट्स टेबल में किसे मिला फायदा

Updated: Sat, Apr 26 2025 23:45 IST
Image Source: X

Match Highlights: प्रभसिमरन सिंह(Prabhsimran Singh) और प्रियांश आर्या( Priyansh Arya) की धमाकेदार पारियों की बदौलत पंजाब किंग्स(PBKS) ने आईपीएल(IPL) 2025 के 44वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के खिलाफ 201 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। हालांकि, कोलकाता की पारी के शुरू होते ही बारिश ने दस्तक दी और मैच बिना नतीजे के खत्म हो गया। दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट से संतोष करना पड़ा।

ईडन गार्डन्स के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत शानदार रही। ओपनर्स प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में ही टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 56 रन तक पहुंचा दिया।

दोनों बल्लेबाजों ने बड़े शॉट्स लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और 10वें ओवर में प्रियांश ने अपनी फिफ्टी पूरी की। अगले ही ओवर में दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी कर डाली, जिससे पंजाब ने मजबूत नींव रखी।

हालांकि 12वें ओवर में पंजाब को पहला झटका लगा जब प्रियांश आर्या (69 रन, 35 गेंद, 8 चौके, 4 छक्के) आंद्रे रसेल की गेंद पर कैच आउट हो गए। प्रभसिमरन सिंह ने भी शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए 83 रन (49 गेंद, 6 चौके, 6 छक्के) की पारी खेली, लेकिन 15वें ओवर में वैभव अरोड़ा का शिकार बने।

ग्लेन मैक्सवेल (7 रन) और मार्को यानसन (3 रन) जल्दी पवेलियन लौट गए। अंत में कप्तान श्रेयस अय्यर (25* रन) और विकेटकीपर जोश इंग्लिस (11* रन) ने टीम को 201 रनों तक पहुंचाया। कोलकाता के लिए वैभव अरोड़ा ने 2 विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल को 1-1 सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत भी नहीं हो पाई थी कि बारिश ने खेल में खलल डाल दिया। ओपनिंग के लिए सुनील नरेन और रहमानुल्लाह गुरबाज उतरे थे। पहले ओवर में टीम ने 7 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई और खेल आगे नहीं बढ़ सका।

अंततः अंपायर्स ने मैच रद्द करने का फैसला लिया। इस ड्रॉ मुकाबले के बाद पंजाब किंग्स के 11 पॉइंट्स हो गए और टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई। वहीं, कोलकाता 7 पॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर कायम है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें