विजय हजारे ट्रॉफी के लिए शिखर धवन की जगह प्रदीप सांगवान को मिली 'दिल्ली की कमान', जानें क्या है कारण

Updated: Sat, Feb 13 2021 13:23 IST
Shikhar Dhawan (Image Source: Twitter)

प्रदीप सांगवान इस महीने शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी करेंगे, जबकि हिम्मत सिंह को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने शुक्रवार को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए 22 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन भारत के इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के कारण वह शायद टूर्नामेंट के पहले सप्ताह के बाद टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे।

विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन 20 फरवरी से होना है और दिल्ली का पहला मुकाबला मुंबई से 21 फरवरी को होगा।

चयनकर्ता चेतन्य नंदा ने आईएएनएस से कहा, "शिखर 28 फरवरी के बाद टीम के साथ नहीं जुड़े रह सकेंगे, क्योंकि वह इंग्लैंड के साथ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज में टीम इंडिया में शामिल हैं। प्रदीप अनुभवी खिलाड़ी हैं जो दिल्ली के क्रिकेट को बखूबी समझते हैं।"

सांगवान ने 2017/18 के सत्र में सैयद मुश्ताक अली टी20 में दिल्ली की कप्तानी की थी।

दिल्ली की टीम इस प्रकार है :

प्रदीप सांगवान (कप्तान), शिखर धवन, मंजोत कालरा, ध्रुव शोरे, क्षितिज शर्मा, नीतीश राना, हिम्मत सिंह (उपकप्तान), उन्मुक्त चंद, जोंटी सिद्धू, ललित यादव, सिद्धांत शर्मा, अनुज रावत (विकेटकीपर), लक्ष्य थरेजा (विकेटकीपर), हितेन दलाल, कुंवर बिधूड़ी, वैभव कांडपाल, सिमरजीत सिंह, शिवांक वशिष्ठ, शिवम शर्मा, विजन पांचाल, कुलवंत खेजरोलिया और तेजस बरोका।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें