IND vs ENG Test: घरेलू क्रिकेट खेलो... राजकोट टेस्ट से पहले प्रज्ञान ओझा ने इन 2 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर करके उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की सलाह दी है।
दरअसल, राजकोट टेस्ट के साथ भारतीय टेस्ट टीम में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी हो सकती है। अगर ये दोनों खिलाड़ी उपलब्ध होते हैं तो मेजबान टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव सौ प्रतिशत होगा। ऐसे में प्रज्ञान ओझा के अनुसार श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार टीम से बाहर हो जाएंगे।
उन्होंने इस पर बातचीत करते हुए अपना मत रखा। वो बोले, 'श्रेयस अय्यर थोड़ा पीछे रह गए हैं। जब आप विराट और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों की बात करते हैं तो उन्होंने काफी रन बनाए हैं। वो वापसी करने के बाद प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन जाएंगे। इस हिसाब से श्रेयस और रजत पाटीदार को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है।' उन्होंने इन दोनों ही युवा बल्लेबाज़ों को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना चाहिए और वहां रन बनाने चाहिए।
ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक ने खेले हैं 103 टेस्ट मैच
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर बीते समय में बेहद खराब फॉर्म में नजर आए हैं। अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अब तक 4 इनिंग में सिर्फ 104 रन बनाए हैं। वहीं बात करें अगर रजत पाटीदार की तो उन्हें दूसरे टेस्ट में टीम में चुना गया था लेकिन वो भी प्रभावित करने में नाकाम रहे। पाटीदार 2 इनिंग में सिर्फ 41 रन ही बना सके। यही वजह ही टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच से श्रेयस और पाटीदार बाहर हो सकते हैं। गौरतलब है कि फिलहाल ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।