अब हर मैच खेलेंगे विराट कोहली! नहीं लेंगे 1 भी ब्रेक

Updated: Wed, Jul 27 2022 19:18 IST
Virat Kohli (Image Source: Google)

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। विराट कोहली के बल्ले से लगभग 3 साल से शतक नहीं निकला है वहीं 70 इंटरनेशनल शतक पर वो अटक चुके हैं। वनडे, टी-20 और टेस्ट क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में वो उस तरह से बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं जिस तरह की बल्लेबाजी  करने के लिए वो जाने जाते हैं। टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है जिससे विराट ने अपना नाम वापस लिया है। विराट कोहली के ऐसा करने पर  उनकी काफी आलोचना भी हुई।

इस बीच टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य प्रज्ञान ओझा ने विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही है। प्रज्ञान ओझा ने बड़ी जानकारी देते कहा कि विराट कोहली अब ब्रेक नहीं लेंगे और हर सीरीज खेलेंगे। खबर है कि विराट कोहली एशिया कप और टी-20 विश्वकप से पहले फॉर्म में आने के लिए जिम्बॉब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे।

जिमी अल्टर के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान ओझा ने कहा, 'मुझे यकीन है और मैं ऐसा सुन रहा हूं कि वेस्टइंडीज दौरे के बाद विराट कोहली हर सीरीज खेलेंगे। मुझे नहीं लगता कि वो अब कोई ब्रेक लेंगे ये अच्छी बात है। उन्हें ऐसा करना चाहिए।'

प्रज्ञान ओझा ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि उनके स्किल या किसी और चीज में कोई दिक्कत है। वो शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन कभी-कभी आप मानसिक रूप से खुद को कैसे संभालते हैं यह मायने रखता है। मैं कह रहा हूं कि विराट को जब भी मौका मिले खेलना चाहिए। अगर आप खेलेंगे नहीं तो आत्मविश्वास कैसे हासिल करेंगे।'

विराट कोहली को जाना चाहिए था वेस्टइंडीज: प्रज्ञान ओझा ने विराट के वेस्टइंडीज ना जाने के फैसले पर बोलते हुए कहा, 'व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि उन्हें वेस्टइंडीज में होना चाहिए था क्योंकि उनके लिए वापसी करने और रन बनाने का यह एक शानदार मौका था।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें