'जारवो 69' ने बताया अपने फेवरेट भारतीय क्रिकेटर का नाम, कहा- जल्द आना चाहते हैं भारत

Updated: Thu, Sep 02 2021 14:18 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी-20 सीरीज में जीतना लुत्फ दर्शकों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी को देखकर उठाया उतना ही मैदान पर बार-बार घुस कर दर्शकों को हंसी के पल देने वाले जारवो को भी लोगों ने खूब सराहा।

जारवो का पूरा नाम डेनियल जार्विस है। पहले तीन मैचों में उन्होंने 2 बार मैदान पर दस्तक दी। इस दौरान उन्होंने दोनों बार भारत की जर्सी में दस्तक दी।

जारवो एक फिल्मेकर, कोमेडियन और एक प्रैंकस्टर है। यूट्यूब पर उनके 100 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है जिसका नाम 'बीएमडब्ल्यू जारवो।'

जारवो ने हाल ही में एक खास बातचीत करते हुए भारत के अपने पसंदीदा क्रिकेटर का नाम बताया है।

अपने पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर का नाम बताते हुए उन्होंने मोहम्मद सिराज का नाम लिया है। साथ ही उन्होंने भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को भी अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताया है। कारण यह है कि उन्होंने जारवो के लिए रिट्विट किया था। जारवो ने अश्विन के बारे में बात करते हुए कहा कि वो जल्द ही अश्विन के साथ बातचीत करेंगे और देखते है कि भारतीय स्पिनर उनको क्या कहते हैं।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत और इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में खेलती है तो वह भारत को सपोर्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय टीम पसंद है। आजतक उन्होंने कभी भारत का दौरा नहीं किया है लेकिन वो जल्द ही इंडिया आना चाहते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें