Prasidh Krishna ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया बड़ा खराब रिकॉर्ड, 148 साल में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने
India vs England 1st Test: भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। प्रसिद्ध ने मैच की पहली पारी में 20 ओवरों में 6.40 की इकॉनमी रेट से 128 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके बाद दूसरी पारी में 15 ओवर में 6.10 की इकॉनमी से 92 रन देकर 2 विकेट अपने खाते में डाले।
प्रसिद्ध टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक मैच की दोनों पारियों में 6 से ज्यादा की इकॉनमी रेट (कम से कम 15 ओवर डाले हों) से रन दिए हैं। बता दें कि प्रसिद्ध दोनों ही पारियों में भारत के सबसे महंगे गेंदबाज रहे।
बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा और इसके साथ ही मेजबान पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत द्वारा मिले 371 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 5 विकेट गवाकर आसानी से हासिल कर लिया।
प्रसिद्ध के टेस्ट करियर का यह चौथा ही मुकाबला था और अभी तक उन्होंने 13 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने इससे पहले साउथ अफ्रीका में दो और ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट खेला था।
Also Read: LIVE Cricket Score
इंग्लैंड की शानदार जीत के हीरो रहे बेन डकेट , जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी इंग्लैंड के लिए 149 रन की धमाकेदार पारी खेली। वह पहले ओपनिंग बल्लेबाज बने,जिन्होंने भारत के खिलाफ चौथी पारी में शतक लगाया है।