तांबे ने हुनर दिखाने का मौका देने के लिए राजस्थान का किया शुक्रिया अदा

Updated: Sat, Apr 18 2015 06:25 IST

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (CRICKETNMORE) । लेग स्पिनर प्रवीण तांबे ने अपना हुनर दिखाने का मौका देने के लिए राजस्थान रॉयल्स का शुक्रिया अदा किया है। तांबे ने कहा कि रॉयल्स टीम ने उन पर तब विश्वास किया जब उन्होंने एक भी प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला था। मुंबई के रहने वाले 43 वर्षीय तांबे ने दिसंबर-2013 में ओडिशा के खिलाफ अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला। इससे पूर्व आईपीएल में उन्होंने अपना पदार्पण उसी साल सात मई को रॉयल्स की ओर से दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच से किया।

आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार तांबे ने कहा, 'राजस्थान रॉयल्स ने मुझे अपना हुनर उस समय दिखाने का मौका दिया जब मैंने एक भी प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला था। इस टीम से मुझे बहुत स्नेह मिला है और इसी कारण क्रिकेट के लिए मेरा भी प्रेम बढ़ा है।'

रॉयल्स टीम के ड्रेसिंग रूम के माहौल की प्रशंसा करते हुए तांबे ने कहा, 'मैं यहां बहुत अच्छा महसूस करता हूं और मुझे कभी अकेलापन नहीं लगता। टीम प्रबंधन घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच की दूरी को कम करने का लगातार प्रयास करता है और मुझे इस टीम का साथ पसंद है।'' तांबे आईपीएल में खेले चार मैचों में अब तक चार विकेट हासिल करने में कामयाब रहे हैं।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें