अंपायरिंग को लेकर भड़कीं प्रीति जिंटा, बोली- 'ऐसी गलतियां बिल्कुल बर्दाश्त नहीं'
आईपीएल 2025 के 66वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर अपने टूर्नामेंट का समापन जीत के साथ किया।इस मैच में खिलाड़ियों के साथ-साथ अंपायरिंग भी काफी सुर्खियों में रही और मुकाबले में एक अजीबो-गरीब घटना भी देखने को मिली जिसने सभी को चौंका दिया।
15वें ओवर की आखिरी गेंद पर शशांक सिंह का शॉट पकड़ने के बाद बाउंड्री पर खड़े करुण नायर ने खुद छक्का दे दिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने जब चेक किया तो उन्होंने इसे छक्का ना देकर पंजाब के फैंस को झटका दे दिया। अब मैच के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री और पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में अंपायरिंग के मानकों पर सवाल उठाए हैं।
मोहित शर्मा द्वारा फेंके गए पहले पारी के 15वें ओवर के दौरान शशांक सिंह ने ओवर की आखिरी गेंद लॉन्ग ऑन की तरफ खेली। लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर तैनात करुण नायर ने इस छक्के को बचाने के लिए गेंद को बाउंड्री के अंदर वापस फ्लिक कर दिया। हालांकि, अपने शानदार प्रयास के दौरान, नायर को लगा कि गेंद को अपने हाथों में पकड़े हुए उनका पैर रस्सी को छू गया होगा और इसलिए उन्होंने छक्के का संकेत भी दिया।
संदेह को दूर करने के लिए, निर्णय को तीसरे अंपायर क्रिस गैफनी के पास भेजा गया, जिन्होंने छक्का का संकेत देने के लिए कोई निर्णायक सबूत नहीं पाया, जिसका मतलब था कि पंजाब को केवल एक रन दिया गया। मैच के बाद प्रीति जिंटा ने अपने एक्स अकाउंट पर इस फैसले पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि तीसरे अंपायर के पास जितनी तकनीक उपलब्ध है, उसे देखते हुए ऐसी गलतियां अस्वीकार्य हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
जिंटा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "ऐसे हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट में, जिसमें थर्ड अंपायर के पास इतनी सारी तकनीक है, ऐसी गलतियां अस्वीकार्य हैं और ऐसा नहीं होना चाहिए। मैंने मैच के बाद करुण से बात की और उन्होंने पुष्टि की कि ये निश्चित रूप से 6 था। मैं अपना मामला यहीं समाप्त करती हूं।"