IPL 2021: पिछले सीजन फ्लॉप रहे मैक्सवेल पर खुदको साबित करने का दबाव, कप्तान कोहली को लेकर कही ये बात

Updated: Thu, Apr 15 2021 16:40 IST
Glenn Maxwell (Image Source: Google)

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में मिली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रॉयल चेलेंजर बैंगलोर के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का कहना है कि उनकी बैंगलोर की टीम में भूमिका ऑस्ट्रेलिया टीम के ही समान है।

मैक्सवेल ने आईपीएल के पिछले सीजन में 13 मैचों में 108 रन बनाए थे जिसके बाद पंजाब फ्रेंचाइजी ने उन्हें इस सीजन के लिए रिलीज कर दिया था और बेंगलोर नो उनको नीलामी में खरीदा था।

हैदराबाद के खिलाफ 41 गेंदों पर 59 रन बनाने वाले मैक्सवेल ने कहा, "अच्छी शुरूआत है। मेरे लिए यह नई फ्रेंचाइजी है और इन्होंने मेरी भूमिका तय की है। मेरे पीछे जो बल्लेबाज हैं वो बेहतरीन हैं और मेरा यहां वही रोल है जो ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए है।"

उन्होंने कहा, "मुझे टास्क देने में कप्तान विराट कोहली अच्छे हैं। यह मेरी चौथी आईपीएल टीम है और मेरे पास अपना प्रभाव छोड़ने का दबाव है।" मैक्सवेल ने तीन सीजन के बाद पहली बार अर्धशतक जड़ा है। इससे पहले उन्होंने आखिरी बार 2016 में अर्धशतक जड़ा था।

2017 और 2018 के सीजन में उनका सर्वाधिक स्कोर 57 रहा था जबकि 2019 के सीजन में वह शामिल नहीं थे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें