यूएई के खिलाफ जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेगी जिम्बाब्वे

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

18 फरवरी/नेल्सन (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप 2015 के अपने दूसरे मुकाबले में कल जिम्बाब्वे का सामना संयुक्त अरब अमीरात की टीम से होगा। सैक्सटन ओवल के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले में जिम्बाब्वे का पलड़ा ज्यादा भारी है क्योंकि उसने अपने पहले मैच  साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले मैच में जिम्बाब्वे ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए अपने पहले मैच में जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए उनके चार बल्लेबाजों को केवल 84 रन के स्कोर पर ही पवेलियन भेज दिया था। जिसके बाद डेविड मिलर और जेपी ड्यूमिनी ने पांचवें विकेट के लिए 256 रन की साझेदारी कर साउथ अफ्रीकन पारी को संभाला था। इसके बाद साउथ अफ्रीका के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने 191 रन केवल 2 विकेट के नुकसान पर ही बना दिए थे लेकिन उसके बाद उसके अगले आठ विकेट केवल 86 रन बनाए थे। 

वहीं 1996 के बाद अपना दूसरा वर्ल्ड कप खेल रही यूएई की टीम के कप्तान मोहम्मद तौकीर ने कहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आयरलैंड को मिली जीत से उनकी टीम का भी काफी मनोबल बड़ा है। तौकीर ने कहा कि आयरलैंड की जीत से कई टीमों का विश्वास बढ़ा है। एसोसिएट देश भी इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यूएई के कप्तान मोहम्मद तौकीर (42 साल) और खुर्रम खान (43) इस वर्ल्ड कप के सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी हैं।  
दोनों टीमें इस प्रकार हैं

जिम्बाब्वे: एल्टन चिंगुम्बरा (कप्तान), सिकंदर रजा, रेगिस चकबवा, टेंडाई चटारा, चामुनोरवा चिभाभा, क्रेग इरविन, तफ़ड़जवा कमुनगोज़ी, हैमिल्टन मसकजा, स्टुअर्ट मैटसीकेनयरी  , सोलोमन मीरे,तवांडा मुपरिवा, तिनाशे पन्यांगारा, ब्रेंडन टेलर, प्रोस्पर उत्सेया, सीन विलियम्स

संयुक्त अरब अमीरात: मोहम्मद तौकीर (कप्तान), खुर्रम खान, अमजद अली, अमजद जावेद, एंड्री बेरेंगर, फहद अलहासमी, मंजुला गुरेजे, कामरान शाजाद, कृष्णा चंद्रन, मोहम्मद नवीद, नासिर अजीज, स्वप्निल पाटिल, रोहन मुस्तफा, सकलैन हैदर, शाइमन अनवर।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें